लघु उद्योग भारती ने 32वें स्थापना दिवस पर वरिष्ठ उद्यमियों का किया सम्मान
लोकमाता अहिल्याबाई के नाम गठित नई महिला इकाई
उदयपुर में मातृशक्ति के हुनर को मिलेगी नई ऊंचाई
उदयपुर/राजस्थान।। उदयपुर के उद्योग जगत ने अब पारंपरिक पर्यटन और हैंडीक्राफ्ट से आगे बढ़कर तकनीकी व विविध व्यवसायों में भी अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी है। इस पहचान को हमें निरंतर नए आयाम और नई ऊंचाइयां प्रदान करनी हैं।
यह विचार उदयपुर सांसद मन्नालाल रावत ने लघु उद्योग भारती उदयपुर के 32वें स्थापना दिवस पर प्रताप गौरव केंद्र में आयोजित समारोह में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि ग्यारहवें इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर ने साबित कर दिया कि उदयपुर अंचल में व्यवसायों की अपार संभावनाएं हैं, जिन्हें पहचान कर आगे बढ़ाना हम सभी का दायित्व है। सांसद ने इंडस्ट्रियल फेयर को उद्योगों के लिए शुभ संकेत बताते हुए कहा कि इससे उदयपुर की औद्योगिक छवि को तकनीकी क्षेत्र में नई पहचान मिली है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता लघु उद्योग भारती प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा ने की। विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष रीना राठौड़ एवं प्रांत उपाध्यक्ष राकेश वर्डिया रहे। उदयपुर अध्यक्ष मनोज जोशी ने स्वागत उद्बोधन में बताया कि लघु उद्योग भारती आज उदयपुर के लघु उद्यमियों का सबसे बड़ा संगठन बन चुका है। वर्तमान में संगठन के साथ 600 पंजीकृत सदस्य तथा 155 महिला उद्यमी जुड़ी हुई हैं। हाल ही में संपन्न सदस्यता अभियान के अंतर्गत कुल 130 नए सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर संगठन की ओर से एक नई महिला इकाई 'लोकमाता अहिल्याबाई' के नाम पर गठित की गई। इस नवीन इकाई में 47 नवोदित महिला उद्यमियों ने सदस्यता ली है। इकाई का नेतृत्व अध्यक्ष के रूप में डॉ. ऋषिका पानेरी, सचिव के रूप में आरुषि गोयल एवं कोषाध्यक्ष के रूप में मोनिका कोठारी को सौंपा गया। मनोज जोशी ने कहा कि यह इकाई उदयपुर में मातृशक्ति के हुनर को नई पहचान और ऊंचाई देगी।
स्थापना दिवस कार्यक्रम के तहत वरिष्ठ उद्यमियों का अभिनंदन भी किया गया। प्रथम अध्यक्ष राकेश वर्डिया एवं महिला इकाई की प्रथम अध्यक्ष रीना राठौड़ का शॉल, श्रीफल एवं महाराणा प्रताप के प्रतीक चिह्न भेंट कर सम्मान किया गया।
इंडिया इंडस्ट्रियल फेयर के संयोजक तरुण दवे ने बताया कि औद्योगिक एवं व्यापार मेला अत्यंत सफल रहा और संगठन की अनुमति से अगले वर्ष भी इसका आयोजन किया जाएगा। मेले में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वालों को प्रमाण पत्र व स्मृति चिह्न अतिथियों द्वारा प्रदान किए गए। सिक्योर मीटर्स, रेमन एक्सपोर्ट, मिराज समूह, 11 आर्ट स्टूडियो, द सॉल्यूशंस तथा आर्किटेक्ट सुनील लड्ढा को श्रेष्ठ तकनीक प्रदर्शक पुरस्कार मिला।
प्रदेश महामंत्री योगेंद्र शर्मा ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि लघु उद्योग भारती उदयपुर की प्रेरक यात्रा में लगातार सदस्यों की बढ़ती संख्या संगठन में विश्वास और प्रतिबद्धता का प्रमाण है। कार्यक्रम में पारिवारिक मिलन समारोह के अंतर्गत 250 उद्यमी परिवारों ने आत्मीय सहभोज में सहभागिता निभाई। संयोजन कलड़वास इकाई द्वारा किया गया। संचालन अवनीश व्यास एवं उमाप्रताप सिंह ने किया।
इस अवसर पर भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ जिला संयोजक विजय गोधा, उदयपुर मार्बल एसोसिएशन अध्यक्ष पंकज गंगावत, सुखेर अध्यक्ष रॉबिन सिंह, गिर्वा अध्यक्ष हरिओम पालीवाल सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।