जयपुर/बांसवाड़ा/राजस्थान।। ए.सी.बी. मुख्यालय के निर्देश पर ए.सी.बी. कार्यालय भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो बांसवाडा इकाई द्वारा कार्रवाई करते हुये दिलीप सिंह, पुलिस निरीक्षक पुलिस थाना राज तालाब जिला बांसवाडा व शरीफ खान पेशे से दलाल (वकील) निवासी इन्दिरा कोलोनी बांसवाडा को रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक पुलिस डॉ. रवि प्रकाश मेहरड़ा ने बताया कि ए.सी.बी. बांसवाडा को एक शिकायत इस आशय की मिली कि परिवादीया के एवं उसके परिवार के सदस्यो के विरूद्ध पुलिस थाना राजतालाब द्वारा सम्पत्ति कुर्की की कार्रवाई करते हुए उनके वाहन जप्त किए थे शेष बचे हुए वाहनो और सम्पत्ति को जप्त नहीं करने व भविष्य में परेशान नहीं करने की एवज में पुलिस निरीक्षक द्वारा दलाल शरीफ खान वकील के मार्फत रिश्वत राशि 6,50,000/- रूपये की मांग कर परेशान किया जा रहा है जिस पर दिनांक 22.04.2025 एवं 23.04.2025 को रिश्वत राशि मांग का सत्यापन कराया गया जिसमें आरोपी दलाल द्वारा सत्यापन के दौरान कुल 3,50,000/- रूपये रिश्वत राशि लेने को सहमत हुआ तथा 1,00,000/- लाख रूपये वक्त सत्यापन पुलिस थाना राजतालाब परिसर में ग्रहण किए गए।
जिस पर एसीबी उदयपुर रेंज के उप महानिरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद गोयल के सुपरवीजन में ए.सी.बी. बांसवाडा ऋषिकेश मीना अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आज मय टिम के ट्रेप कार्यवाही करते हुए आरोपी दलाल शरीफ खान वकील को बकाया 2,50,000/- रूपये आरोपी दिलीप सिह पुलिस निरीक्षक के लिए लेते हुए रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया तथा दिलीप सिंह, पुलिस निरीक्षक की भी उक्त रिश्वत लेन-देन मामले में संलिप्तता होने से गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसीबी की अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस श्रीमती स्मिता श्रीवास्तव के सुपरवीजन में आरोपीगण से पूछताछ तथा कार्यवाही जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।