अब समय आ गया है कि हम सतत विकास की ओर अग्रसर हों - देपन

0
 बांसवाड़ा/राजस्थान।। मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय कुशलगढ़ एवं राजकीय कन्या महाविद्यालय कुशलगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में ईको क्लब द्वारा विश्व पृथ्वी दिवस पर वाइस ऑफ़ अर्थ कार्यक्रम आयोजित किया गया।
प्राचार्य महेन्द्र कुमार देपन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हम सब मिलकर अपनी धरती माता की रक्षा हेतु संकल्प लें। यह दिन हमें प्रकृति के प्रति हमारे कर्तव्यों की याद दिलाता है। बढ़ते प्रदूषण, वनों की कटाई, जलवायु परिवर्तन एवं संसाधनों के अत्यधिक दोहन ने पृथ्वी को संकट में डाल दिया है। अब समय आ गया है कि हम सतत विकास की ओर अग्रसर हों – जल, वायु, मृदा एवं जीव-जंतुओं की रक्षा करें।
  कार्यक्रम समन्वयक कन्हैयालाल खांट ने कहा कि पञ्च महाभूतों से निर्मित सुन्दर नीला ग्रह पृथ्वी हरे वृक्षों से आच्छादित रहे इसलिए अधिक से अधिक पेड़ लगाये। ईको क्लब के विद्यार्थियों ने वृक्ष लगाओं पृथ्वी बचाओं थीम पर पेड़ से लिपटकर वृक्ष बचाओं का संदेश देते हुए नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य कमलेश कुमार मीना , नरेन्द्र कुमार , संजय कुमार , रामचंद्र कटारा आदि उपस्थित रहे।


प्राचार्य
(महेन्द्र कुमार देपन)
मामा बालेश्वर दयाल राजकीय महाविद्यालय
कुशलगढ़, बांसवाड़ा

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top