डोटासरा का भजनलाल सरकार पर हमला : तकलीफ आने वाली है सीएम को

0

   उदयपुर/राजस्थान।। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी (PCC) के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने रविवार को उदयपुर आगमन पर डबोक एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान राज्य की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। डोटासरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के लगातार दिल्ली दौरों को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, “कोई न कोई तकलीफ आने वाली है मुख्यमंत्री को, इसलिए आजकल आनन-फानन में दिल्ली और प्रदेश दोनों जगह दौरे कर रहे हैं, लेकिन जनता का रुझान अब उनके प्रति नहीं है।”

News Today Time : Govind Singh Dotasara on Rajasthan CM Bhajanlal
  उन्होंने मुख्यमंत्री के शेखावाटी दौरे को लेकर भी निशाना साधा और कहा, “सीएम खुद को भागीरथ समझ बैठे हैं। कभी आभार यात्रा, कभी देवदर्शन, लेकिन धरातल पर कुछ नहीं है। जनता अब जान चुकी है कि सिर्फ दिखावे की राजनीति हो रही है।”
  उन्होंने मुख्यमंत्री की बजट घोषणाओं पर भी तंज कसा। डोटासरा ने कहा, “फरवरी 2024 में विधानसभा में सीएम ने कहा था कि 4 महीने में डीपीआर बनकर यमुना जल आ जाएगा। न डीपीआर बनी, न कोई ठोस योजना सामने आई। अफसरों के साथ मीटिंग करना कोई बड़ी बात नहीं है। सीएम को तारीख बतानी चाहिए, यात्रा नहीं।”
News Today Time : Govind Singh Dotasara on Rajasthan CM Bhajanlal
  डोटासरा ने इंदिरा गांधी नहर परियोजना का जिक्र करते हुए बताया कि कांग्रेस सरकार में इस 8 हजार करोड़ की योजना को वित्तीय मंजूरी मिल चुकी थी, अब सिर्फ टेंडर प्रक्रिया बाकी थी, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे 2024-25 के बजट में डालकर भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। उन्होंने सवाल उठाया, “गर्मी में जनता को पीने का पानी, बिजली और हीटवेव से राहत प्राथमिकता होनी चाहिए, न कि स्वागत समारोह।”
  नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा आरोप पत्र दाखिल किए जाने डोटासरा ने भाजपा की केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कहा, “ईडी और इनकम टैक्स का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को डराने की कोशिश हो रही है। बीजेपी के अंदरूनी झगड़े अब सार्वजनिक हो चुके हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाने को लेकर भी असहमति है, आरएसएस और भाजपा में मतभेद गहरे हो चुके हैं। इसलिए नेशनल हेराल्ड जैसे पुराने मामलों को जानबूझकर उछाला जा रहा है ताकि इस तरह के मामलों को हवा देकर भाजपा अपनी विफलताओं से जनता का ध्यान भटकाना चाहती है। डोटासरा ने यह भी दावा किया कि 28 अप्रैल को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजस्थान दौरे पर आ सकते हैं और एक बड़ी बैठक के माध्यम से भाजपा की नीतियों के खिलाफ बड़ा संदेश देंगे।
News Today Time : Govind Singh Dotasara on Rajasthan CM Bhajanlal
  इससे पूर्व गोविंद सिंह डोटासरा के महाराणा प्रताप डबोक एयरपोर्ट पर पहुंचने पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं प्रवक्ता पंकज कुमार शर्मा ने मेवाड़ी पगड़ी, तिरंगा ऊपरना, एवं सूत की माला पहनाकर स्वागत किया।
  इस अवसर पर दिनेश खोडनिया, फतेह सिंह राठौर, कचरू लाल चौधरी, राजसिंह झाला, हीरालाल दरांगी, अशोक तंबोली, अरुण टांक, नितेश सर्राफ, दीपेश कुमावत सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।
  डोटासरा प्रातः 11:00 बजे सड़क मार्ग द्वारा कपासन पहुंचे। जहां जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भैरूलाल चौधरी के नव विवाहित पुत्र- पुत्रवधू को आशीर्वाद दिया, तत्पश्चात दोपहर 1:30 उदयपुर पहुंचकर 7:30 बजे स्थानीय वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। रात्रि विश्राम उदयपुर में करेंगे तथा 21 अप्रैल को प्रातः 8 :50 बजे उदयपुर से वायुयान द्वारा जयपुर प्रस्थान कर जाएंगे!

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top