बारां/राजस्थान।। मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता मंगलवार को बारां प्रवास पर आए। इस दौरान जिला कार्यालय में पत्रकारों ने उनका स्वागत किया। गुप्ता के साथ प्रदेश सचिव मनीष जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप शाह भी साथ रहे।
इस अवसर पर सुरेश जैन, सी.बी. पंकज, नवल गौड़, मोहम्मद अन्नू, बृजेश यादव, ओमप्रकाश, हेमंत यादव, जार के जिलाध्यक्ष ललितमोहन खंडेलवाल व अन्य पत्रकार मौजूद रहे।
इस दौरान प्रदेशाध्यक्ष नीरज गुप्ता ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि यह संगठन पत्रकारों के हितों के लिए आवाज बने ऐसा प्रयास किया जा रहा है। पत्रकार किसी भी संगठन का हो उसके लिए भी काम होगा क्योंकि हमने पत्रकारों को मुख्यधारा से जोड़ने का निश्चिय किया है।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष दिलीप शाह ने पत्रकारों की पीड़ा बया करते हुए कहा कि पत्रकार आमजन की आवाज बनता है, लेकिन कोई भी संगठन पत्रकारों के हितार्थ आवाज नहीं उठाता। प्रदेश सचिव मनीष जाजड़ा ने भी विचार रखे।
प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने प्रदेश कार्यकारिणी में बारां के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश जैन को प्रदेश सचिव के पद पर नियुक्ति प्रदान की। जिनका भी स्वागत किया गया।
(दिलीप शाह)