प्रदेश में ग्रामीण अंचल तक पत्रकारों की आवाज बनेगा मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स - नीरज गुप्ता

0
  भीलवाड़ा/राजस्थान।। राजस्थान में पत्रकारों की समस्याओं को सशक्त मंच पर उठाने और उनकी आवाज बनने के उद्देश्य से मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स (एमसीजे) पूरे प्रदेश में सक्रियता से कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में गुरुवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता का एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरा उल्लेखनीय रहा। सर्किट हाउस में हुए स्वागत समारोह और बैठक में शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के अनेक पत्रकारों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीष जाजड़ा, प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेहरा, चित्तौड़गढ़ जिलाध्यक्ष रमेश योगी भी उनके साथ उपस्थित रहे।
Media Council of Journalist Rajasthan
  प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि शहरी ही नहीं, बल्कि ग्रामीण अंचलों में कार्यरत आंचलिक पत्रकारों की समस्याओं को भी प्राथमिकता से सुना जाए और उन्हें उचित मंच से उठाया जाए। उन्होंने आश्वस्त किया कि एमसीजे ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं के समाधान हेतु ठोस कार्य योजना पर कार्य कर रहा है। 
 प्रदेश अध्यक्ष गुप्ता ने कहा कि पत्रकारों की विभिन्न समस्याओं को एक मंच पर लाकर एक ट्रिब्यूनल के माध्यम से सरकार के समक्ष रखा जाएगा इसके लिए एमसीजी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय राठी के प्रयासों से देश के विभिन्न संगठनों से बातचीत चल रही है. उन्होंने कहा कि राजस्थान में पत्रकारों के अधिस्विकरण की समस्या का समाधान करने के लिए नियमों का सरलीकरण तथा यह कार्य त्वरित गति से इसके लिए एमसीक्यू अपनी भूमिका तय करेगी.
  गुप्ता ने कहा कि संगठन जल्द ही प्रदेश के हर जिले में अपनी इकाइयों का विस्तार करेगा और वर्तमान में सदस्यता अभियान पूरे जोरों पर है। गुप्ता ने बताया कि पत्रकारों की अधिस्वीकरण, मान्यता और कार्य के दौरान आने वाली बाधाओं को लेकर संगठन राज्य सरकार से संपर्क करेगा और आवश्यक मांगें रखेगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि संगठन में केवल सक्रिय और कार्यरत पत्रकारों को ही स्थान दिया जाएगा, जिससे संगठन की प्रभावशीलता और विश्वसनीयता बनी रहे।
Media Council of Journalist Rajasthan
  बैठक के दौरान गुप्ता ने यह भी जानकारी दी कि मीडिया काउंसिल ऑफ जर्नलिस्ट्स जल्द ही राष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बनाएगा। इसके तहत आगामी दिनों में चंडीगढ़ में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की जाएगी, जिसमें भविष्य की दिशा और योजनाओं पर विचार किया जाएगा।
  भीलवाड़ा में संगठनात्मक विस्तार की दिशा में गुप्ता ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं। उन्होंने नरेश कुमार पारीक को जिला संयोजक, मूलचंद पेसवानी को प्रदेश उपाध्यक्ष तथा मनीष शर्मा को प्रदेश संयुक्त सचिव नियुक्त करने की घोषणा की और उन्हें नियुक्ति पत्र भी सौंपे। वहीं, भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष की घोषणा शीघ्र ही जिले के सदस्यों की रायशुमारी के बाद की जाएगी।
Media Council of Journalist Rajasthan
  कार्यक्रम में उपस्थित पत्रकारों ने संगठन को पूर्ण सहयोग देने का भरोसा दिलाया और आभार व्यक्त किया कि कोई संगठन उनके मुद्दों को गंभीरता से लेकर आगे बढ़ा रहा है। इस अवसर पर पत्रकार, मनीष शर्मा, सुखपाल जाट, महेंद्र ओरड़िया अशोक जैन , नवीन जोशी, रतनलाल प्रजापति, सुखदेव गाडरी ओमप्रकाश बिड़ला सुरेन्द्र सागर, पुष्प कांत जोशी कैलाश शर्मा व सत्येंद्र मंडेला सहित कई अन्य पत्रकार मौजूद रहे। इस आयोजन ने पत्रकारिता जगत में एक नई उम्मीद की किरण जगाई है, विशेषकर उन पत्रकारों के लिए जो दूर-दराज के क्षेत्रों में सीमित संसाधनों में जनहित की पत्रकारिता कर रहे हैं।
पत्रकारों की समस्याओं को उचित मंच से उठाया जाएगा - गुप्ता
ग्रामीण अंचल तक के पत्रकारों की आवाज बनेगा एम सी जे
चित्तौड़गढ़ के पत्रकारों ने किया प्रदेश अध्यक्ष का भव्य स्वागत
  इससे पूर्व भी मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स, राजस्थान के प्रदेश अध्यक्ष नीरज गुप्ता बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर चित्तौड़गढ़ आये थे, इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों ने उनका स्वागत किया। उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष ललित मेहरा व प्रदेश सचिव मनीष जाजड़ा भी साथ रहे। 
Media Council of Journalist Rajasthan
  बैठक को सम्बोधित करते हुए नीरज गुप्ता ने कहा कि आंचलिक पत्रकारों की आवाज बनने का प्रयास करेगा एमसीजे, उनको क्षेत्र में कार्य करने आने वाली बाधाओं व समस्या को उचित मंच से उठाया जाएगा।
Media Council of Journalist Rajasthan
  गुप्ता ने कहा कि जल्द ही प्रदेश के प्रत्येक जिले में संघठन का विस्तार होगा वहां इकाइयों का गठन होगा।सदस्यता अभियान अपने चरम पर है प्रदेश के पत्रकारों को मीडिया कॉउन्सिल ऑफ जर्नलिस्ट्स पर विश्वास पैदा हुआ है।गुप्ता ने उपस्थित पत्रकारों को विश्वास दिलाया कि उनकी समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।चित्तौड़गढ़ जिले के पत्रकारों ने प्रदेश अध्यक्ष को पूर्ण सहयोग करने का समर्थन दिया।इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार रमेश नाथ योगी, राजेश शर्मा, लोकेश शर्मा, विनोद,दिलीप बख्शी सहित चित्तोड़, निम्बाहेड़ा, गंगरार से अनेक पत्रकार उपस्थित रहे।
Tags

Post a Comment

0Comments
Post a Comment (0)

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top