छतरीवाली फिल्म कि कहानी संक्षेप में

0
287
Chhatriwali
Chhatriwali

यदि आप  इस वीकेंड ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रकुलप्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘छतरीवाली’ देखने का प्लान बना रहे हैं तो इससे पहले यहां पर फिल्म का रिव्यू यहाँ देख लें।

फिल्म: छतरीवाली
कास्ट: रकुलप्रीत सिंह, सुमित व्यास, सतीश कौशिक, प्राची शाह और राकेश बेदी
डायरेक्टर: तेजस विजय देओस्कर
कहां देखे : जी5 

आमतौर पर सामाजिक मुद्दों पर अक्सर फिल्में बनाई जाती हैं, लेकिन बहुत सी ऐसी फिल्में होती हैं जो समाज में जागरूकता फैलाने के लिए बहुत जरूरी हैं। उन्हीं में से एक है ‘छतरीवाली (Chhatriwali)’ एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) की फिल्म ‘छतरीवाली’ ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। ‘छतरीवाली’ उन ख़ास फिल्मों में से एक है, जिसमें सेक्स एजुकेशन और कंडोम जैसे अति संवेदनशील मुद्दे को  उठाया गया है। तेजस विजय देओस्कर के निर्देशन में बनीं इस फिल्म के जरिए रकुल प्रीत सिंह एक बार फिर से ओटीटी पर अपना रुतबा जमाने के लिए तैयार हैं। अगर आप भी इस वीकेंड ‘छतरीवाली’ देखने के लिए उत्साहित हैं तो उससे पहले पढ़ें फिल्म का रिव्यू।

  • क्या है ‘छतरीवाली’ की कहानी

इस फिल्म की कहानी सानिया ढींगरा यानी रकुल प्रीत सिंह की कहानी पर आधारित है। सानिा केमिस्ट्री ग्रेजुएट है, लेकिन नौकरी के अवसरों की कमी के कारण वह निराश है। वह नौकरी ढूंढ़ने के साथ ही बच्चों को भी ट्यूशन भी पढ़ाती है। हालांकि रतन लांबा (सतीश कौशिक) से मिलने के बाद सानिया की जिंदगी पूरी तरह बदल जाती है। रतन, सानिया की केमिस्ट्री की जानकारी से इंप्रेस हो जाता है और वह उसे अपनी कंपनी (कंडो कंडोम) में क्वालिटी कंट्रोल हेड के रूप में नौकरी देता है।

फिल्म कि शुरुआत में सानिया इस नौकरी के लिए काफी सोच-विचार करती है, लेकिन बाद में वह इसके लिए हां कर देती है। इस कंपनी से जुड़े के बाद सानिया कंडोम के अहमियत को समझती है और अपने पति ऋषि कालरा (Sumit Vyas) की मानसिकता को भी बदलती है, जिसका मानना है कि ‘रेनकोट पहनकर बारिश में भीगने का क्या मजा।’ इसके साथ ही वह अपनी बदलते नजरिए से, शहर के छात्रों और महिलाओं को सकारात्मक रूप से प्रभावित करती है। और लोगो को आगे बढ़ने कि प्रेरणा देती है

बीएल का फैसला

‘छतरीवाली’ फिल्म का दारोमदार रकुल प्रीत सिंह के कंधों पर टिका है। फिल्म में उनकी पावरफुल एक्टिंग आपको इंप्रेस करेगी। ‘छतरीवाली’ की स्टोरी लाइन परफेक्ट है। इस फिल्म को बॉलीवुडलाइफ की तरफ से 2.5 स्टार दिए गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here